क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

यूक्रेन की रुला देतीं तस्वीरें बयां करती युद्ध की विभीषिका

Listen to this article

कीव। यूक्रेन की रुला देतीं तस्वीरें युद्ध की विभीषिका खुद ही बयां कर देती है। यूक्रेन तबाही के उस दौर से गुजर रहा है, जिसे इतिहास कभी भुला नहीं पाएगा। युद्ध की भीषण विभीषिका झेल रहा यूक्रेन दसवें दिन में प्रवेश कर चुका है। रूस ने तो जैसे कसम खा ली है कि यूक्रेन को तबाह कर के सांस लेगा। चारों तरफ आग और तबाही का मंजर है। मिसाइल और राकेट के हमले से लोग दहशत में हैं। लाखों लोग यूक्रेन पलायन कर चुके हैं।

कभी यूक्रेन के सबसे अच्छे शहरों में शुमार होने वाले नाम इस समय रूसी आक्रामकता की विभीषिका झेल रहे हैं। यहां सबकुछ खत्म हो चुका है। टैंक, मिसाइल और गोलीबारी के दाग इन इमारतों से झांक-झांक कर अपने ऊपर हुए वीभत्स हमलों की गवाही दे रहे हैं।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

भले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन लाख सफाई दे रहे हों कि, लेकिन कई तस्वीरें युद्ध की खबरों से उनके झूठ से पर्दा उठाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इरपिन शहर की इस तस्वीर में एक यूक्रेनी सैनिक एक मासूम को बचाने का प्रयास कर रहा है। पीछे पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में हर कोई दोनों देशों से यही सवाल करेगा कि, आखिर इस मासूम का दोष क्या था?

आईटी पार्क, देहरादून में छात्रा को गोली मारने वाला गिरफ्तार

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button