सांप के काटने से मरे व्यक्ति को जिंदा करने के दावे से बवाल
पिथौरागढ़। सांप के काटने से मृत किशोर को जीवित कर देने के एक वैद्य के दावे से शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में बवाल मच गया। परिवार वाले मरे बच्चे के शव को वैद्य को सौंपने की बात पर अड़ गये। सूचना मिलने पर पोस्टमार्यम पहुंचे अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया। तब कहीं जाकर परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर भटेड़ी गांव निवासी 15 साल के किशोर को घर में ही सांप ने डंस दिया। परिवार वाले किशोर को जिला अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरकर किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शव को पोस्टमार्टम पहुंचाये जाने के बाद एक व्यक्ति जो कि खुद को वैद्य बता रहा था, पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया। उसने परिजनों से बात कर किशोर को जीवित करने का दावा किया। लालच में आकर परिवार वालों में बच्चे के जीवित होने की उम्मीद जाग गयी। परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस में किशोर के शव को वैद्य को सौंपे जाने की मांग करने लगे। पुलिस, परिवार वाले और वैद्य के बीच काफी देर तक इस संबंध में बहस होती रही। मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसे कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन मानते हुए पोस्टमार्टम से पहले शव को सौंपने से इन्कार कर दिया।
नये बखेड़े से पोस्टमार्टम हाउस के पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना मिलने पर तहसीलदार पंकज चंदोला और कोतवाल एमसी पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया कि मृत व्यक्ति अब किसी भी सूरत में जीवित नहीं हो सकता। ऐसी कोई ताकत नहीं कि मृत को जीवित कर सके। बहुत समझाने के बाद आखिरकार परिजन पोस्टमार्टम को राजी हुए। कोतवाल एससी पांडेय ने बताया कि देर शाम तक पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।