यूपी का सीएम चीफ जस्टिस बन चुका है बुलडोजर की कार्रवाई पर भड़के ओवैसी
नई दिल्ली। यूपी का सीएम चीफ जस्टिस बन चुका है बुलडोजर की कार्रवाई पर ओवैसी भड़क उठे। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की अदालत में ताला लगा दिया जाए। जब सीएम तय करेंगे कि मुजरिम कौन है तो कोर्ट की क्या जरूरत?
भाजपा से निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय आगबबूला है, तो दूसरी ओर जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन के बाद उपद्रवियों पर पुलिस की कार्रवाई धड़ाधड़ की जा जारी है। रविवार को प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर कार्रवाई पर ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, यूपी का सीएम चीफ जस्टिस बन चुका है।
गुजरात के कच्छ में रैली के दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी से अपील की कि अदालतों में ताला लगा दिया जाए। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि आपने भारत के रूल आफ ला पर बुलडोजर चला दिया है।
चीफ जस्टिस बन चुका है यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ
ओवैसी ने कहा कि अजय टोनी को कुछ नहीं किया गया। अजय का घर है तो नहीं तोड़ा जाएगा, मगर फातिमा का घर है तो तोड़ दिया जायेगा। बताओ देश के पीएम मोदी, यह नफरत की आग नहीं तो क्या है? वे आगे बोले, उत्तर प्रदेश का सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी का चीफ जस्टिस बन चुका है। इस देश में अब वो फैसला करेगा कि किसका घर तोड़ना है, किसका नहीं। आप एक समुदाय के घरों पर बुलडोजर चलाकर, देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘अदालत को ताला लगा दो। और जजों से कह दो कि अदालत न आएं।’