उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

मुस्लिम युवक ने सीने पर गुदवाया योगी का टैटू, कुछ लोगों को नहीं आया रास

Listen to this article

एटा। मुस्लिम युवक सीएम योगी का ऐसा जबरा फैन बना कि अपने सीने पर योगी का टैटू ही गुदवा दिया। एटा के सराय अगहत निवासी यामीन सिद्दीकी योगी आदित्यनाथ के जबरा फैन हैं। ये उनकी दीवानगी है कि योगी का टैटू सीने में गुदवा दिया।

उनकी तमन्ना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें यह टैटू दिखाऊं। यह टैटू उन्होंने योगी के जन्मदिन के पर आगरा जाकर गुदवाया। उनका कहना है कि टैटू बनाने से मेरा परिवार तो मेरे साथ है, मगर समाज के लोगों ने उनके फैसले का विरोध भी किया। मुस्लिम बाहुल्य इस कस्बे में कुछ लोगों का विरोध भी उन्हें सहना पड़ा। इस पर उनका कहना है कि समर्थन और विरोध हर किसी का हर वर्ग में होता रहता है। वे योगी की नीतियों संतुष्ट हैं, इसलिए उन्हें पसंद करते हैं। यहां किसी और नेता ने ऐसा कोई काम ही नहीं किया, जिसे पसंद किया जाये।

यामीन की जूते-चप्पल की दुकान है। छात्र जीवन से वे सपा से जुड़े रहे। 2017 में सपा छात्रसभा के नगर अध्यक्ष बने। केवल दो महीने पहले सीएम योगी का भाषण सुनकर उनका हृदय परिवर्तन ऐसे हुआ कि वह सीएम योगी के फैन हो गया। वे लगातार योगी के भाषण और वीडियो देखने और सुनने लगे। उन्होंने 22 मई को अपना फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल बनाया जहां वे योगी की पोस्ट और वीडियो अपलोड करने तथा शेयर करने लगे।

मुस्लिम युवक का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी की सादगी बहुत पसंद है। इसके अलावा उनकी व पार्टी की सबका साथ सबका विकास नीति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। इसका बहुत बड़ा उदाहरण पीएम आवास योजना है। जिसमें सभी को बिना किसी भेदभाव के मकान बनवाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए गये। कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कई लोगों के मकान इस योजना के तहत बने हैं।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button