बिहार की सुलगी आग 15 राज्यों तक फैली, उपासना एक्स रद्द, कोचिंग सेंटर रडार पर
देहरादून। बिहार की सुलगी आग 15 राज्यों तक फैल चुकी है। पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर चुका है। देहरादून स्टेशन अधीक्षक शशंक शर्मा ने बताया कि देहरादून-हावड़ा, उपासना एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया गया है। शनिवार को ट्रेन संचालित करने को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से अभी फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। देर रात तक आरक्षण निरक्षण रद्द करने को स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जुटी रही।
बिहार की सुलगी अग्निपथ की आग को लेकर पूरे देश में मचे बवाल को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से 100 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है वहीं कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून से यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों के संचालन पर अभी रोक नहीं लगाई गयी है।
राकेश टिकैत का खुला समर्थन, कहा आंदोलन हिंसक नहीं होना चाहिए
किसान यूनिटन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना का वह पहले ही कड़ा विरोध कर चुके हैं। उन्होंने देशभर में हुए हिंसक आंदोलनों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान ट्रेन फूंकी जा रही हैं, कहीं अन्य सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, यह निंदनीय है। केवल धरना प्रदर्शन के जरिये अपनी बात सरकार तक पहुंचाई जा सकती है।
कोचिंग सेंटर रडार पर
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। कोचिंग सेंटरों पर युवा सेना की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए कोचिंग सेंटरों की सूची खंगाली जा रही है। -प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एसपी देहात