अग्निपथ योजना के विरोध में आज और कल कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के देशभर में हो विरोध प्रदर्शन के कारण आज रेलवेने वैशाली, सप्तक्रांति सहित 40 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। हिंसक आंदोलनों के चलते ज्यादातार ट्रेनों के पहिए थम गये हैं।
शनिवार और रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर जाने वाली 44 एक्सप्रेस ट्रेनें तथा रविवार और सोमवार को 45 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं, जो गोरखपुर से होकर गुजरती हैं। रविवार को वैशाली, सप्तक्रांति व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 40 गाड़ियां स्थगित रहेंगी, जबकि 27 पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में चल रहे आंदोलन के कारण शनिवार को 90 ट्रेनें निरस्त हुईं, इनमें 44 ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरती हैं। रविवार व सोमवार को 45 ट्रेनें निरस्त की गयी हैं, इनमें छह स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं।
जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह आज
सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए जारी की गयी अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस रविवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने जा रही है। देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था, ठीक उसी तरह उन्हें युवाओं की मांग को भी स्वीकार करना होगा और अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेना ही पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के सांसद, कार्यसमिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पर शुरू होने वाले सत्याग्रह में शामिल होंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध प्रकट कर रहे युवाओं के साथ खड़े हैं।