स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही दंपति, वायरल हो रहा वीडियो
अलीगढ़। स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही दंपत्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। अलीगढ़ को शनिवार को मौसम बदलने के बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नाले में गिरे स्कूटी समेत दंपत्ति को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मानसून की दस्तक ने शनिवार को नगर नगम की स्मार्ट सिटी की मुहिम और नाला-नाली एवं सफाई अभियान को उस समय गहरा धक्का लगा, जब मात्र 45 मनट की बारिश से शहर भर के रिहायशी इलाके, सड़क और नाले बारिश के पानी से उफनाने लगे। रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास स्कूटी समेेत सिपाही दंपत्ति नाले में जा गिरे।
नाले में गिरे दंपत्ति का वायरल वीडियो
बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुल तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह पत्नी को स्कूटी से डाक्टर को दिखाने आए थे। बारिश से रोड पर पानी भर जाने के कारण नाला दिखाई नहीं दिया, जिसकी वजह से स्कूटी नाले में जा गिरी। वो तो गनीमत रही कि दोनों को तत्काल बाहर निकाल लिया। इसके बाद इसी जगह पर कुछ देर बाद एक युवक और एक महिला भी नाले में जा गिरे।