
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक हैरान कर देने वाला सड़क हादसा हुआ। मौत के बारे में कहा जाता है कि चाहे लाख जतन कर ले कोई, लाख सावधानियां बरत लें, लेकिन जब धरती पर प्राणी का समय पूरा हो जाता है तो मौत उसे खींचकर ले जाती है। सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति और रोड किनारे खड़े बाइक सवार को तेज गति से आ रहे ट्रक ने पलक झपकते ही रौंद डाला। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि एक छह साल की बच्ची, बुजुर्गऔर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं।
सड़क हादसा सिवनी जिले के कुरई थाने के पास नागपुर-सिवनी हाईवे पर हुआ। हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पार कर रहे थे, जबकि एक बाइक सवार पति-पत्नी एक छोटी बच्ची के साथ डिवाइडर पर यूटर्न लेने के लिए खड़े हैं। बुजुर्ग दंपत्ति बिना किसी डर के सड़क पार कर रहे थे। हालांकि ट्रक ड्राइवर ने दूर से ही देख लिया होगा कि बुजुर्ग दंपत्ति सड़क पार कर रहे हैं, लेकिन उसने भी रफ्तार कम नहीं की और रौंदते हुए तेजी से निकल गया। बुजुर्ग दंपत्ति को बचाने के चक्कर में बाइक सवार भी ट्रक की चपेट में आ गया।
महिला ने इलाज के दौराम दम तोड़ दिया, जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं महिला के पति को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क गांव के बीच बिना फ्लाईओवर के बनाई गयी है। सभी सरकारी संस्थान, छठवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास सहित सभी आफिस रोड के एक तरफ बने हैं, जिन्हें जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता है।https://sarthakpahal.com/