पौड़ी के दिव्यांग शिक्षक को सम्मानित करने राष्ट्रपति मंच से उतरीं नीचे
यमकेश्वर। पौड़ी के दिव्यांग शिक्षक को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति ने प्रोटोकाल को तोड़कर मंच से नीचे उतर आयीं। राजकीय इंटर कालेज भेल में तैनात अध्यापक प्रदीप नेगी एकेश्वर ब्लाक के भंडारी गांव पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। सोमवार को शिक्षक दिवस पर देशभर से आए शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित पौड़ी के प्रदीप नेगी को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पुरस्कार देकर सम्मानत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने िदव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी के प्रति उदारता दिखाने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आभार प्रकट किया। राष्ट्रपति ने प्रोटोकाल तोड़कर दिव्यांग शिक्षक को मंच से नीचे आकर सम्मानित किया।
सीएम धामी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, ‘राष्ट्रपति ने प्रोटोकाल तोड़कर जिस तरह उदार हृदय का परिचय दिया है, उसके लिए मैं समस्त देवभूमिवासियों की ओर से उनका सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने शहीद ध्यान सिंह बसेड़ा, राजकीय इंटर कालेज प्रतापपुर चकलुवा नैनीत के प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जौशी को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
स्कूल आकर आपका काम देखूंगा : मोदी
राजकीय इंटर कालेज भेल में कार्यरत शिक्षक प्रदीप नेगी एकेश्वर ब्लाक के भंडारी गांव पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। देशभर से आए 45 शिक्षकों में से मात्र छह शिक्षकों को अलग से वार्ता करने को चयनित किया गया था। चयनित शिक्षकों में प्रदीप नेगी का नाम भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत की। बच्चों को आनलाइन पढ़ाने के उनके कार्य की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी से कहा कि अगर कभी मौका मिला तो स्कूल में आकर आपके कार्यों को जरूर देखूंगा। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शिक्षक प्रदीप नेगी से कहा कि वे भी उनके स्कूल आकर उनके काम को देखेंगे।