मेसी के जादू से नीदरलैंड को हराकर अर्जेंटीना फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क। फीफा विश्व कप 2022 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच हुआ। सबसे पहले अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बनाई, लेकन नीदरलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए दोनों गोल उतार दिये। जब निर्धारित समय में भी फैसला नहीं हुआ तो पेनाल्टी शूटआउट का फैसला किया गया, जिसमें अर्जेंटीना ने 4-3 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 सीजन में शुक्रवार देर रात यह बेहद रोमांचक दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना की टक्कर नीदरलैंड से हुई। इस रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के जरिये अर्जेंटीना अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहा। मेसी की टीम अब चैंपियन बनने से मात्र दो कदम दूरी पर है। सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्रोएशिया से टक्कर होगी। क्रोएशिया ने अवने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच बार की चैंपियन नेमार की टीम ब्राजील को पेनल्टी शूटआउटमें हराया। अब अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसम्बर को देर रात 12.30 बजे होगा।
दूसरे हाफका मैच काफी रोमांचक रहा। नीदरलैंड की टीम ने सबसे पहले 83वें मिनट में गोल दागकर मैच को 2-1 किया। यह गोल सर्जियो बर्गहाउस के पास पर बाउट बेघोर्स्ट ने हेडर से किया। इसके बाद निर्धारित समय खत्म होते-होते अर्जेंटीना 2-1 से आगे था, लेकिन अतिरिक्त समय के लगभग आखिरी क्षणों में नीदरलैंड ने दूसरा गोल दागकर 2-2 से मैच में बराबरी कर अर्जेंटीना के हौंसले पस्त कर दिये। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी नतीजा नहीं निकला तो पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें अर्जेंटीना ने 4-3 से मैच जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई।
परेडेस ने शुरू की झगड़े की शुरुआत
दोनों देशों के बीच मैच के दौरान जमकर बवाल भी हुआ और दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये। 88वें मिनट में अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे थी। अर्जेंटीना के मिडफील्डर परेडेस ने नाथन एके को जमीन पर गिरा दिया, जिसके चलते मैच रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजा दी। परेडेस इससे आपा खो बैठे और उन्होंने गेंद को नीदरलैंड के डगआउट में दे मारा। नीदरलैंड के खिलाफ भी चुप कहां रहने वाले थे वे भी परेडेस का सामना करने तुरंत मैदान में पहुंच गये। जैसे-तैसे रेफरी ने मामला शांत कराया और मैच को शुरू किया
मेसी ने रचा इतिहास
मेसी के नाम विश्व कप इतिहास में 10 गोल हो गये हैं। इसी के साथ मेसी ने हमवतन पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता की बराबर कर ली है। मेसी और बतिस्तुता अब संयुक्त रूप से विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनियाई प्लेयर बन गये हैं। माराडोना के नाम विश्व कप में 8 गोल हैं। मेसी ने इस सीजन में अपना चौथा गोल दागा। https://sarthakpahal.com/