होटल में चल रहा था अवैध धंधा, 12 लड़कियों समेत 33 लोग गिरफ्तार, मैनेजर फरार
नैनीताल। होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो पर नैनीताल पुलिस ने रेड़ मारी है। पुलिस ने शराब परोस रही 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया है, जबकि होटल का मालिक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार युवक-युवतियों में ज्यादातर दिल्ली और हरियाणा, हरिद्वार, सहारनपुर के रहने वाले हैं।
एसएसपी पीएन मीणा ने मंगलवार को यहां पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस ने डोलमार स्थित होटल रिवर व्यू में छापा मारा। छापे के दौरान होटल में अवैध रूप से चल रहे कैसोनी का पर्दाफाश हुआ। सामने पुलिस को देख कैसीनो में जुआ खेल रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे। होटल का मैेजर मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि पुलिस ने 12 लड़कियों समेत 33 आरोपियों को पकड़ लिया।
कैसीनो में भारी मात्रा में मिला कैश व कैसीनो चिप्स
एसएसपी मीणा ने बताया कि छापे के दौरान कैसीनो के फड़ से चार लाख रुपये नकद बरामद किए। साथ ही पकड़े गए लोगों की तलाशी में उनके पास से एक लाख 68 हजार रुपये मिले। 3692 कैसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां व अलग-अलग ब्रांड की शराब की 12 बोतल और अन्य सामान बरामद किया गया है।
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
सूरजपाल गुप्ता, गाजियाबाद, रईश अहमद, कल्याणपुरी दिल्ली, ऋषभ चौधरी, सहारनपुर, सन्दीप कुमार, कनखल हरिद्वार, परवेज अरोरा, फरीदाबाद हरियाणा, कपिल कौशिक, फरीदाबाद हरियाणा, पंकज शर्मा, कल्याणपुरी दिल्ली, सुखबीर सिंह, बिपिन, आकाश, विनय कुमार, जगत सिंह, रमेश गुलाठी, रामगोयल, महेश, विजेन्द्र, राकेश, धर्मेन्द्र, नीरज जोशी, सभी हरियाणा, सुमित कंसल, मेरठ, फुरकान, हापुड़।
ये हैं शराब परोस रही ये बार बालाएं
श्रीजना क्षेत्री, सुभद्रा, इंदु महत, सिमरन, चिंकी सोलंकी, काजल रावत, मुस्कान, ऋतिका, इकरा, रुकसार, सभी दिल्ली, अनिता और संजना, फरीदाबाद की रहने वाली हैं। https://sarthakpahal.com/