आंगन में खेल रहे चार साल के बच्चे को घसीट ले गया गुलदार

कोटद्वार। आंगन में खेल रहे चार साल के बच्चे को गुलदार घसीट कर झाड़ी में ले गया है। जनपद पौड़ी की चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत ग्राम बड़ेथ में एक चार साल का बच्चा आर्यन रावत को घर के आंगन खेल रहा था, तभी गुलदार झपट्टा मारकर उसे उठा ले गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है। घटना गुरुवार रात करीब आठ-नौ बजे की बताई जा रही है।
घर में खेल रहा था बच्चा
ग्राम बड़ेथ निवासी लाल सिंह का चार वर्षीय बेटा आर्यन रावत घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक गुलदार आया और झपट्टा मारकर आर्यन को घसीटते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया।
राजस्व निरीक्षक चेतन सिंह रावत का कहना है कि सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग की टीम के साथ ही थलीसैंण थाने से पुलिस टीम पहुंच चुकी थी। सुबह खोजने पर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
गांव में फिर दिखा गुलदार
बीती रात पिंजरे में गुलदार फंसने के बाद ग्रामीणों राहत की सांस भी नहीं ले पाये थे कि गांव में एक और गुलदार नजर आ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी धर्मानंद ध्यानी ने बताया कि एक पिंजरा अभी गांव में ही लगा है। गांव में वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त भी जारी रहेगी।
प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि बीते दिनों पिंजरे में फंसा गुलदार माता है, जिसकी उम्र 12-15 वर्ष के बीच है। गुलदार के ऊपरी जबड़े में कोई दांत नहीं है, जबकि निचले जबड़े के कई दांत टूटे हैं। उनका कहना है कि मादा गुलदार जंगली जानवर का शिकार करने में असमर्थ है। ऐसे में इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता कि इसी गुलदार ने रीना देवी पर हमला किया होगा।