उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीति

अब तीर्थयात्रा भी मुफ्त में कराएंगे केजरीवाल

Listen to this article

उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय दलों के दिग्गज उत्तराखंड में लंगर डालकर जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘किसी भी पार्टी में ये कहने की हिम्मत नहीं होती कि हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी, लेकिन हम ऐसा कह रहे हैं। आप हमें एक मौका दीजिए।’

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग है। आज हमने दिलली में आटो वालों का पूरा प्लान बदल दिया है।दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर 5000 राहत राशि दी। ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त किया। हम सबका इलाज मुफ्त में करते हैं। उनके साथ आगामी चुनाव में आप पाटी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) भी शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button