शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज, सिराज पहले से ही वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के बीच आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग के ताजे आंकड़े जारी किए गए हैं। नई रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया है। गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम अप्रैल 2021 से बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर थे। आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग के अनुसार शुभमन गिल 830 अंको के साथ अपने करियर में पहली शीर्ष पर पहुंचे हैं। जबकि बाबर आजम 824 अंको के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
शुभमन गिल ने 2023 में 63 की औसत और 103.72 की स्ट्राइक रेट से 1449 रन बनाए हैं। युवा भारतीय बल्लेबाज ने इस साल दोहरा शतक भी लगाया है। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 208 रन की पारी के साथ 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा विश्व कप के दौरान, गिल ने छह मैच में 36.50 की औसत और स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बनाए हैं। जबकि बाबर अपनी 8 पारियों में 40.28 की औसत और 82.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 282 रन ही बना सके हैं।
मोहम्मद सिराज के सिर सजा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का ताज
मौजूदा विश्व कप के दौरान शीर्ष गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। सिराज 709 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद 694 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज हैं और एडम जम्पा 662 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मोहम्मद सिराज ने इस विश्व कप में अब तक 10 विकेट लिए हैं।
ब्लू आर्मी का क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दबदबा
नंबर 1 टेस्ट टीम – भारत, नंबर 1 वनडे टीम – भारत, नंबर 1 T20I टीम – भारत, नंबर 1 वनडे बल्लेबाज-शुभमन गिल, नंबर 1 वनडे गेंदबाज- मोहम्मद सिराज,न ंबर 1 टेस्ट गेंदबाज – रविचंद्रन अश्विन, नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर-रविंद्र जडेजा, नंबर 1 T20I बल्लेबाज- सूर्य कुमार यादव। https://sarthakpahal.com/