उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी UTU में आज से होगी स्पॉट राउंड की काउंसलिंग
देहरादून, 12 जुलाई। वीर माधो सिंह राजकीय तकनीकी विश्वविद्यालय UTU प्रदेश में लो कॉस्ट टेक्निकल एजुकेशन के तहत अपने सभी पर्वतीय 6 कैंपसों के साथ-साथ सभी एफिलिएटिड कॉलेज में दूसरे राउंड की स्पॉट काउंसलिंग और बचे हुए लैटरल एंट्री की सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू करने जा रहा है. उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इस बार पूरी एडमिशन प्रक्रिया का डिजिटाइजेशन करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सबसे पहले मई महीने में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी.
13 जुलाई से होगी लैटरल एंट्री और स्पॉट राउंड की काउंसलिंग
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने बताया कि दूसरे ईयर के स्पॉट राउंड की काउंसलिंग में 13 जुलाई से 15 जुलाई तक चॉइस फिलिंग और शुल्क जमा की अवधी होगी, तो वहीं उसके बाद उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटन होगा और अगस्त के पहले सप्ताह से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि पूरी प्रेस प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम के तहत आयोजित की जा रही है और इसी के अनुसार ही अगले राउंड की काउंसलिंग शुरू की जाएगी. वहीं इसके अलावा फर्स्ट ईयर के लिए दो राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है और बचे हुए प्रवेश के लिए तीसरी राउंड की काउंसलिंग के लिए 9 जुलाई से 11 जुलाई तक का समय दिया गया है.
एफीलिएशन के लिए विश्वविद्यालय ने खोला पोर्टल
कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने बताया कि विगत सत्र से विश्वविद्यालय द्वारा एफीलिएशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए जो भी नई कॉलेज एफीलिएशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम अप्लाई कर सकते हैं. एफीलिएशन के लिए यह पोर्टल 26 जून से 30 अगस्त तक खोला गया है. उन्होंने कहा कि 2024-25 शैक्षणिक गतिविधियों के संचालित को संचालित करने के लिए भी अस्थाई संबंधता के विस्तारीकरण के लिए पोर्टल उपलब्ध है और जिन भी कॉलेज के साथ तकनीकी शिक्षा की रेगुलर बॉडी जैसे की ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन और फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया का अप्रूवल आ चुका है, वह अस्थाई संबंधता के लिए आवेदन कर सकता है. https://sarthakpahal.com/