स्पोर्ट्स डेस्क, 7 अगस्त। पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा. भारत के इतिहास में पहली बार कोई महिला पहलवान ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी और बस एक कदम दूर गोल्ड मेडल था, लेकिन 100 ग्राम का अधिक वजन ने 140 करोड़ भारतीयों के सपनों पर भारी पड़ गया. ओलंपिक संघ ने रेसलर विनेश फोगाट को 50 किलो वर्ग में महिला कुश्ती का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए अयोग्य ठहरा दिया.
‘नियम तो नियम हैं, अब कुछ नहीं हो सकता’ : UWW
इस बीच अब अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (UWW) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. हमें नियम का सम्मान करना होगा. मुझे बहुत दुख है उनके साथ जो हुआ. उनका वजन बहुत थोड़ा सा अधिक था, लेकिन नियम तो नियम हैं और तरीका सार्वजनिक है. लोग जिस तरह से नियमों से अलग बात कर रहे हैं, ऐसा मुमकिन नहीं है. जो खेल में हिस्सा लेने आते हैं, उन्हें नियमों के बारे में जानकारी होती है. अब उनके पास अगली बार का मौका है. मुझे फिलहाल नहीं लगता कि इस बार कुछ हो सकता है.
विनेश आप चैंपियन हैं: मोदी
विनेश आप चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हो और हमारे हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो। नरेंद्र मोदी, पीएम
100 ग्राम अधिक वजन के कारण बाहर हुई विनेश फोगाट
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले विनेश जब अनिवार्य वजन तौल प्रक्रिया के लिए गईं तो उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया. भारतीय कुश्ती संघ से लेकर ओलंपिक संघ तक ने इस पर ऐतराज जताया हैं, लेकिन अब उम्मीदें टूट चुकी हैं.
ऐसे हुई वजन कम करने की कोशिश
मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइकक्लिंग, स्किपिंग आदि करके वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वसेट) ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया. जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं. विनेश ने रातभर वजन कम करने के लिए जो कठोर तरीके आजमाए, उसमें सिर के बाल कटवाना, उसके कपड़े छोटे करना तक शामिल रहा. https://sarthakpahal.com/
विनेश को इमोशनल सपोर्ट कर रहे: पीटी उषा
पीटी उषा ने कहा कि विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है, मैंने कुछ समय पहले पेरिस ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की थी और उन्हें IOA और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल हेल्प और उन्हें इमोशनल सपोर्ट कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से संपर्क किया है, वह इस पर यथासंभव सख्त कार्रवाई कर रहा है. मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयासों से अवगत हूं.
डाइट को लेकर क्या बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डॉ. दिनशॉ ने कहा कि वजन घटाने का लाभ ये होता है कि खिलाड़ी लाइटर वेट कैटेगरी में आ जाते हैं, लेकिन इससे कमजोरी और एनर्जी की कमी भी हो जाती है. इसलिए अधिकांश पहलवान अपने मैच के बाद सीमित मात्रा में पानी और हाई एनर्जी वाले खाद्य पदार्थ लेते हैं. ये डाइट आमतौर पर न्यूट्रीशियनिस्ट से सलाह के बाद ली जाती है. विनेश के न्यूट्रीशियनिस्ट एक्सपर्ट को लगा कि वह जो सामान्य मात्रा में डाइट ले रही हैं, वह पूरे दिन में लगभग 1.5 किलोग्राम है, जो आगामी मुकाबलों के लिए पर्याप्त एनर्जी के लिए काफी थी. कभी-कभी मुकाबले के बाद वजन बढ़ने का एक कारण ये भी होता है. https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/