उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

अलकनंदा में गिरी बस…खिड़कियों से छिटककर नीचे गिरे यात्री, 3 शव बरामद, 9 लापता, बस का भी पता नहीं

Listen to this article
रुद्रप्रयाग, 26 जून। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह घोलतीर के पास हुए बस हादसे ने सबको झकझोर दिया। बस खाई में गिर कर अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हैं। इनमें से चार को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर किया है। वहीं, वाहन सहित नौ लोगों का पता नहीं चल पाया है, उनकी तलाश जारी है।
बृहस्पतिवार सुबह लगभग 7 बजे राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के 18 यात्री, एक गाइड और चालक 31 सीटर बस से जिला
मुख्यालय रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 7:30 बजे, जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर घोलतीर के समीप बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।
हादसा होते ही चालक सुमित सहित 10 लोग खिड़कियों से छिटककर नदी के पास खाई में गिर गए, जबकि अन्य लोग बस सहित उफनती नदी में जा गिरे। नदी के दूसरी तरफ बसे भटवाड़ी गांव निवासी शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी ने हादसे की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दी।
उनके साथ मरोड़ा और घोलतीर के ग्रामीण और व्यापारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए। कुछ ही देर में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रस्सियों के सहारे नीचे उतरकर बचाव अभियान शुरू किया।
रेस्क्यू दल को खाई में एक किशोरी सहित दो लोग मृत मिले, जिनके शव सड़क तक पहुंचाए गए। वहीं दो बच्चों सहित आठ घायलों को रेलवे, आईटीबीपी व स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वाहन चालक सहित चार गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती चारों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि लापता यात्रियों की तलाश जारी है।
गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पूरी कर दो दिन पहले केदारनाथ पहुंचे थे और बुधवार को वापस आकर रुद्रप्रयाग में रुके थे। बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे वे रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे, वहीं, शुरुआती जांच में चालक सुमित की लापरवाही और बस में तकनीकी कमी, दोनों बातें सामने आ रही हैं। चालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतकों का विवरण
विशाल सोनी (42), निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश, ड्रिमी (17), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, गौरी सोनी (41), निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश
घायलों का विवरण
दीपिका सोनी (42) निवासी, सिरोही मीना वास, राजस्थान, हेमलता सोनी (45) निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा, राजस्थान, ईश्वर सोनी (47) निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, अमिता सोनी (49) निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, भावना सोनी ईश्वर (43), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, भव्य सोनी (7) निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, पार्थ सोनी (10) निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, सुमित कुमार (23) (वाहन चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार।
लापता व्यक्तियों का विवरण
रवि भवसार (28) निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान, मौली सोनी (19), निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, ललित कुमार सोनी (48), निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, संजय सोनी (55), निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, मयूरी (24), निवासी सूरत, गुजरात, उम्र 24 वर्ष। चेतना सोनी (52), निवासी उदयपुर राजस्थान, चेष्ठा (12), निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, कट्टा रंजना अशोक (54), निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र,, सुशीला सोनी (77), निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button