उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

भारतीय नौसेना में 12वीं पास के लिए नई भर्ती, 7 सितम्बर से आनलाइन आवेदन शुरू

Listen to this article
भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (मेडिकल असिस्टेंट) 02/2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। हाल ही में नेवी की इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर 7 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 है।
वैकेंसी का विवरण
भारतीय नौसेना सेलर मेडिकल असिस्टेंट की इस वैकेंसी में फिल्हाल पदों की संख्या सामने नहीं आई है। उम्मीद है नेवी जल्द ही इसकी डिटेल्स जारी करेगी। इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा, बायोलॉजी, फिजिक्स और कैमिस्ट्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://www.joinindiannavy.gov.in/files/job_instructions/1724824555_786263.pdf
आयुसीमा- नेवी की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 01 नवंबर 2003 और 30 अप्रैल 2007 तक होनी चाहिए।
वेतन- प्रारम्भिक परीक्षण अवधि के दौरान, भर्ती होने पर नौसैनिकों को 14,600/- रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।परीक्षण पूरा होने के बाद डिफेंस वेतन मैट्रिक्स के लेवल 3 21,700/- रुपये से 69,100/- वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया-शॉर्टलिस्टिंग, फिजिकल, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरेफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन।
फिजिकल- 1.6 किमी दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। इसके अलाव 20 उठक बैठक, 15-15 पुशअप और शिप अप लगाने होंगे।
आवेदन शुल्क- नेवी की इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
भारतीय नौसेना की यह सरकारी नौकरी केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए रिक्त पदों को राज्यों के अनुसार आवंटित किया गया है। ऐसे में राज्यों की कटऑफ भी अलग-अलग निर्धारत की जाएगी। भर्ती से संबंधित अन्य किसी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button