यूपी में अब किसी भी जिले में बनवा सकेंगे बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, 3 घंटे में होगा तैयार
लखनऊ, 12 सितम्बर। आम लोग इस प्रमाणपत्र के लिए नगर निगम के चक्कर लगाते हैं और फिर जाकर उनको प्रमाण पत्र मिलता है. लेकिन इस परेशानी से अब छुटकारा मिलने वाला है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है, जिसमें आप किसी भी जिले से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. नगर विकास विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. साफ्टवेयर तैयार होते ही यह राज्य के हर नगर निगम में लागू कर दिया जाएगा.
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लगाने पड़ते हैं चक्कर
आमतौर पर जब किसी को अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र या फिर परिवार में किसी का निधन होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होता है तो अपने ही जिले के नगर निगम में जाकर आवेदन करना होता है. जांच के उपरांत वहां से प्रमाणपत्र जारी भी किया जाता है. इतना ही नहीं, आवेदकों को नगर निगम के कई चक्कर भी लगाने पड़ते है. कई बार लोगों से घूस भी मांगी जाती है. ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए नगर विकास विभाग नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.
किसी भी जिले में कर सकेंगे सर्टिफिकेट के लिए आवेदन
यूपी के नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के मुताबिक, जैसे असम के किसी भी रेलवे स्टेशन में जाकर व्यक्ति लखनऊ से कानपुर का ऑफलाइन टिकट बनवा लेता है, वैसी ही व्यवस्था नगर निगम में शुरू की जाएगी. मंत्री ने बताया कि हम हर जिले के नगर निगम में एक ऐसी खिड़की खोलेंगे, जहां व्यक्ति किसी अन्य नगर निगम के लिए भी जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेगा. इसके लिए उसे अपने जिले के नगर निगम में जाने कि जरुरत नहीं होगी
3-4 घंटे में ही बनाकर दिया जाएगा सर्टिफिकेट
नगर विकास मंत्री ने बताया कि विभाग सिर्फ आवेदन करने की ही सुविधा नहीं दे रहा है बल्कि उसे प्रमाण पत्र भी उसी खिड़की से दिया जाएगा, वह भी तीन से चार घंटे के अंदर. बताया कि आवेदन करते समय खिड़की में मौजूद कर्मी आवेदक को एक तय समय बताएगा, जो तीन से चार घंटे के बाद का हो सकता है. उसके बाद आवेदक वहां से अपना प्रमाण पत्र ले सकेगा. हालांकि इसकी जांच बाद में होती रहेगी. https://sarthakpahal.com/