उत्तरप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

लखनऊ में CCTV कैमरे लगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस शुरू, महिलाओं का MST किराया आधा

Listen to this article

लखनऊ, 10 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ को एक एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस (Lucknow Electric Bus) का तोहफा दिया. पहले दिन रविवार को जब शहर में इस बस का संचालन शुरू हुआ तो पहली ट्रिप में बस को 25 यात्री मिले. सिटी बस से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रविवार को बस का ट्रायल रन था. सार्वजनिक अवकाश भी था, इसलिए यात्रियों की संख्या कम थी. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

आज से एसी बस का आधिकारिक संचालन शुरू
शहर की सड़कों पर पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का संचालन शुरू हो गया है. रविवार को यह बस विराज खंड स्थित वर्कशॉप से निकलकर कमता बस स्टेशन पहुंची. काफी देर तक बस यहीं पर खड़ी रही, फिर अमौसी के लिए यह बस 25 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से बस का आधिकारिक संचालन शुरू होगा.

अवध बस स्टेशन से सुबह सात बजे चलेगी
कमता स्थित अवध बस स्टेशन से सुबह सात बजे से यह बस अमौसी के लिए संचालित होगी. अफसरों का कहना है कि यह बस लोगों को अपनी तरफ यात्रा के लिए आकर्षित करेगी. बस में 65 यात्रियों के एक साथ बैठने की सुविधा है. बस का किराया भी वर्तमान में लखनऊ सिटी में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों के बराबर ही रखा गया है. महिलाओं को एमएसटी पर बस से सफर के दौरान किराए में 50 फ़ीसदी की छूट दी गई है. इससे यह बात तो तय है कि इस बस में महिलाओं की संख्या काफी रहने वाली है.

डिजिटल पेमेंट में महिलाओं को 50 फीसदी छूट
बस में एडवांस लिथियम आयन एनएमसी बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में भी अन्य नगरीय बसों की तरह वन यूपी वन कार्ड से डिजिटल पेमेंट करने पर किराए में 10% की छूट का लाभ भी यात्रियों को मिलेगा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस में पांच सीसीटीवी और पैनिक बटन की व्यवस्था है. रियल टाइम लोकेशन प्राप्त करने के लिए व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस से बस लैस है. शनिवार की सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर संचालित सेवाओं में महिलाओं को फ्री यात्रा कराई जाएगी. मासिक सीजनल टिकट पर महिलाओं के लिए 50% किराए में छूट रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button