
नई दिल्ली, 9 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी, समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है.
पीएम ने एक्स पर लिखा, ‘एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.’
‘जीत ने देश को किया गौरवान्वित’
अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, एक ऐसी जीत जो इतिहास रच देगी. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. मैदान पर आपकी जोशीली एनर्जी और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और शानदार क्रिकेट के लिए एक नया मानक स्थापित किया है. उन्होंने टीम इंडिया को आगे के खेलों में शानदार प्रदर्शन करने की शुभाकामनाएं देते हुए कहा, आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.
‘भारतीय टीम ने रचा इतिहास’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर टीम इंडिया को शानदार जीत की बधाई देते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत इस जीत से बेहद खुश है. क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.
योगी ने दी टीम इंडिया को बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘ऐतिहासिक विजय… चैंपियंस का अभिनंदन! देशवासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और गोल्ड बैट का पुरस्कार जीता रचिन रविंद्र ने
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्हें गोल्ड बैट का अवार्ड भी मिला है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है.सचिन ने 4 मैचों की 4 पारियों में 2 शतक की मदद से 263 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के निकले हैं. उनका औसत 65.75 और स्ट्राइक रेट 112 का रहा है.
गोल्डन बाल का अवार्ड जीता मैट हेनरी ने
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, जो चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नहीं खेल पाए. उन्हें टूर्नामेंट में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए गोल्डन बॉल अवार्ड मिला है. हेनरी ने 4 मैचों की 4 पारियों में 5.32 की इकॉनमी से रन देते हुए 10 विकेट हासिल किए, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं, जो भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में आया था.
मैन आफ द मैच बने रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित ने सबसे ज्यादा 83 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी रहे विराट कोहली
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी है. इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार कैच अगर किसी ने लिए हैं तो उसमें ग्लेन फिलिप्स का नाम शुमार होगा. उन्होंने फाइनल में भी शुभमन गिल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में 7 कैच के साथ विराट कोहली शीर्ष पर हैं.