सास को भगा ले गया दामाद, 16 अप्रैल को होनी थी शादी, वायरल हो रही खबर

मडराक (अलीगढ़), 12 अप्रैल। होने वाले दामाद संग लापता हुई महिला की तलाश पुलिस स्तर से अभी जारी है। मगर उसकी बेटी व पति ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वे लोगों के सवालों व चर्चाओं से इतने परेशान हैं कि अब जवाब देते-देते थक गए हैं। इसके चलते शुक्रवार को उन्होंने किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस की एक टीम उन्हें उत्तराखंड में खोज रही है।
दामाद बोला, हमे तलाशने की कोशिश न करें
इधर, घर से कपड़े खरीदने निकले युवक ने अपने पिता को फोन पर यह कह दिया कि अब उसे तलाशने की कोशिश मत करना। वहीं होने वाली सास देर शाम तक अपने पति से फोन पर बात करती रही। फिर फोन बंद कर लिया। हालांकि मोबाइल की मदद से पुलिस इन्हें खोजने का प्रयास कर रही है। उनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिल रही है। मगर अभी सटीक सुराग नहीं लगा। सीओ इगलास महेश कुमार कहते हैं कि जांच व तलाश के प्रयास जारी हैं।
सोशल मीडिया के चलते बनाई दूरी
ये घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हर तरफ इसकी चर्चा है। अलग-अलग तरह के सास और दामाद के फोटो वायरल हो रहे हैं। जिसके चलते घर के सभी सदस्य सदमे में हैं। इसे लेकर लोग तरह तरह के सवाल करते हैं। इसी सब से परेशान होकर पिता व बेटी ने सभी से दूरी बना ली है। अब वे किसी से कुछ भी बात करने से बच रहे हैं।
बेटी ने मां से रिश्ता रखने से किया इन्कार
उसकी बेटी ने अपनी मां से अब रिश्ता रखने से ही इन्कार कर दिया है। उसका साफ कहना है कि उसके पिता ने मेहनत कर जो धन व जेवरात उसकी शादी के लिए जुटाए थे, उन्हें वापस कर दे। अब ऐसी मां से रिश्ता नहीं रखना। हालांकि, बेटी की तबीयत खराब है। मगर वह अब लोगों से इसी तरह की बातें कर रही है।
16 अप्रैल को थी शादी, 4 महीने पहले हुआ था रिश्ता
16 अप्रैल को राहुल से उसकी शादी होने वाली थी। चार महीने पहले ही रिश्ता तय हुआ था। डेढ़ महीने से शादी की तैयारियां चल रही थीं। जितेंद्र ने बताया कि 31 मार्च को राहुल के घर पीली चिट्ठी (औपचारिक निमंत्रण पत्र) देकर आए थे। एक लाख रुपये भी दिए। बाकी रुपये शादी पर देने थे। राहुल ही गांव के प्राइमरी विद्यालय के पास छोड़कर चला गया था। वह घर पर भी नहीं आया था। जितेंद्र ने बताया कि पत्नी तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के जेवर ले गई है। राहुल भी अपने घर से 50 हजार रुपये ले गया है।
उत्तराखंड में मिल रही है लोकेशन
इगलास के सीओ महेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में दोनों की लोकेशन मिली थी। टीम उनकी तलाश कर रही हैं। जितेंद्र ने कहा- मैंने राहुल को फोन किया. पहले तो उसने मना कर दिया कि मेरी बीवी उसके साथ नहीं है. लेकिन बाद में उसने मान लिया और मुझे ही हड़काने लगा कि 20 साल रह लिए ना तुम अपनी बीवी के साथ. तुमने उसे बहुत टॉर्चर दिया है. अब उसे भूल जाओ.
दुल्हन और उसके पिता की मांग
अब दुल्हन शिवानी और उसके पिता जितेंद्र की मांग है- सास-दामाद दोनों को जहां और जैसे भी रहना है, वो रहें. हमारे लिए वो मर चुके हैं. बस हमें सारा सामान वापस चाहिए जो महिला घर से लेकर भागी है. क्योंकि जब महिला घर से भागी को घर में 10 रुपये तक उसने नहीं छोड़े.