देश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

अमरनाथ यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी

Listen to this article
जम्मू, 14 अप्रैल। 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन करने के लिए भक्तों को अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। यहां से श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी. की जरूरत होगी। यात्रियों को अपने साथ अपना एक हैल्थ सर्टीफिकेट भी रखना होगा। अलबत्ता 15 अप्रैल से बैंकों के माध्यम से अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।
3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी यात्रा
गौरतलब है कि इस साल 3 जुलाई से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है जोकि 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार पूरे 39 दिन भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन करने का सुअवसर मिलेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार इस बार यात्रियों के लिए और भी अच्छी सुविधाएं देने वाली है। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। देश भर में 533 बैंक शाखाओं में 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी जाएगी। बैंकों में रजिस्ट्रेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में तीर्थयात्रियों की एडवांस रजिस्ट्रेशन की जाएगी।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
गर्भवती महिलाओं तथा 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अमरनाथ यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए भरनी होगी। फार्म भरने के बाद यात्रा परमिट की सॉफ्ट कापी प्रदान की जाएगी जिसका प्रिंट निकलवाकर यात्रा के दौरान अपने पास रखना जरूरी है। वहीं ऑफलाइन के लिए तीर्थयात्रियों को पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एस.बी.आई. में जाना होगा वहां पर फार्म भरकर जमा कराने होंगे जिसके उपरांत परमिट मिल जाएगा। यात्रा के लिए अलग-अलग रूटों के लिए अलग-अलग रंगों के परमिट जारी किए जाएंगे।
इस साल ग्रुप रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध
इस साल 5 या अधिक सदस्यों के ग्रुप में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए समूह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ग्रुप के व्यक्तिगत सदस्य पंजीकरण सुरक्षित करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के श्रीनगर तथा जम्मू स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। डाक द्वारा ग्रुप पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 मई है। ग्रुप पंजीकरण ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी, जो तिथि-वार और मार्ग-वार स्लॉट की उपलब्धता के अधीन होगी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button