
देहरादून, 15 जून। हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है. जिसको लेकर कैंची धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कैंची धाम मेले में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं.
दुल्हन की तरह फूल मालाओं से सजा कैंची धाम
स्थापना दिवस को लेकर कैंची धाम को फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके साथ ही रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर जगमह हो रहा है. कैंची धाम बेहद सुंदर और आकर्षक नजर आ रहा है.
3 दिन तक बंटेगा प्रसाद
कैंचीधाम में मालपुए का प्रसाद मिलता है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस बार मंदिर प्रशासन ने तीन दिन प्रसाद बांटने का फैसला किया है. 16 और 17 जून को भक्तों को मालपुए का प्रसाद मिलेगा. कैंचीधाम आने वाला हर भक्त मालपुए के प्रसाद को नीम करौली बाबा का आशीर्वाद मानता है.
कैंची धाम के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
कैंचीधाम मेले में लाखों भक्त आएंगे. जिसे देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर विशेष व्यवस्था की है. 14 जून की सुबह 8 बजे से भवाली-कैची धाम मार्ग के यातायात 15 जून की शाम सात बजे तक डायवर्ट किया गया है. 14 जून की सुबह से भवाली से कैंची धाम मार्ग पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा.
काठगोदाम-ज्योलीकोट मार्ग से आने वाले वाहनों को भवाली-रामगढ़-नथुवाखान होते हुए क्वारब भेजा जाएगा. हल्द्वानी से भीमताल आने वाले वाहनों को खुटानी-धानाचूली होते हुए अल्मोड़ा को भेजा जाएगा. अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को क्वारब-नघुवाखान-रामगढ़-भवाली होते हुए हल्द्वानी को भेजा जाएगा. 15 जून को सभी वाहनों की आवाजाही मेला संपन्न होने तक बंद रहेगी.
कैंचीधाम मेले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
मेले की सुरक्षा के लिए तीन बटालियन पीएसी और 800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. इस वर्ष श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया गया है. कैंचीधाम मेला की सुरक्षा पहली बार आतंकवाद-निरोधक दस्ता (ATS) एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तैनाती की जा रही है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के प्रशिक्षित जवानों को भी मेला स्थल एवं उसके आस-पास तैनात किया गया है.इसके साथ ही पूरे मेला परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करते हुए सुरक्षा एजेंसियों को रियल-टाइम अपडेट दिया जा रहा है.