
कोटद्वार। कोटद्वार का प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी ले जाने के दौरान इस जगह पर एक सिद्ध बाबा को हनुमान जी की सिद्धि प्राप्त हुई थी, जिसकी वजह से सिद्ध बाबा ने यहां हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करवा दिया। यही कारण है कि इस मंदिर को सिद्धबली के नाम से जाना जाता है।
श्री सिद्धबली मंदिर कोटद्वार शहर के बाहर एक पहाड़ी पर स्थित हनुमान जी को समर्पित है, जो खो नदी के तट पर बसा हुआ एक शांत और रहस्यमयी मंदिर है। इस मंदिर को सिद्धबली धाम और सिद्धबली पीठ के नाम से भी जाना जाता है, जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती हैं। क्षेत्र ही नहीं विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यहां आकर मन्नत मांगते हैं। मंदिर की महत्ता इतनी अधिक कि कोटद्वार ही नहीं, बिजनौर, मेरठ, दिल्ली व मुंबई के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर शीश नवाते व मनोकामनाएं मांगते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर में न केवल हिंदू और सिख धर्म के लोग, बल्कि मुस्लिम धर्म के लोग भी आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की विनती करते हैं।