BKTC की पहली बोर्ड बैठक 127 करोड़ का बजट पारित, अध्यक्ष ने मांगा संपत्तियों का ब्यौरा

देहरादून, 8 जुलाई। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के गठन के बाद पहली बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 127 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।
समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्क्षता में बदरी विशाल और बाबा केदार की आरती के साथ बैठक शुरू हुई। वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष रखा। बैठक में चर्चा के बाद बजट का अनुमोदन हुआ। बैठक का संचालन करते हुए बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नवगठित बीकेटीसी की पहली बैठक में सभी का स्वागत किया. वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने वार्षिक बजट बोर्ड के सामने रखा.
समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 64,2227070 के बजट का प्रावधान किया गया है। इसे प्रस्तावित आय माना गया है। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 628770000 बजट का प्रावधान है। आय के सापेक्ष केदारनाथ धाम के लिए करीब 40 करोड़ रुपये व्यय दिखाया गया है। इसी तरह बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय के सापेक्ष 56 करोड़ व्यय दिखाया गया है।
देश भर में मंदिर समिति की संपति पर अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट
बदरी केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया बोर्ड बैठक में मंदिर समिति के देश भर में मौजूद संपत्तियों को लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा आज पहली बैठक में कई सुझाव आये हैं. उसको लेकर भी समिति और उप समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी संपत्तियों की रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा बदरी केदार मंदिर समिति की सभी संपत्तियां की जानकारी की जा रही है.
अब तक इतने यात्री कर चुके दर्शन
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 8 जुलाई 2025 तक 24,78963 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जिनमें से बदरीनाथ धाम में 11,37628 और केदारनाथ धाम में 13,41335 यात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ के लिए अभी तक 14, 32983 पंजीकरण हुए हैं। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 15,49930 पंजीकरण हुए।