इंडियन बैंक में 1500 नई वैकेंसी, आवेदन शुरू, ग्रेजुएट फ्रेशर्स के लिए मौका, लास्ट डेट 7 अगस्त

बैंक में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए इंडियन बैंक में 1500 नई भर्तियां निकाली हैं। यह नई वैकेंसी अप्रेंटिस पोस्ट के लिए हैं। जिसमें ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए 18 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुके हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 अगस्त है। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जाएगा। बैंक अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों द्वारा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianbank.in और NATS पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है। एप्लीकेशन अप्लाई लिंक एक्टिव हो चुका है।
डिटेल्स- इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस की नई वैकेंसी देशभर में अपनी ब्रांचों के लिए घोषित की हैं। आप जिस भी राज्य में रहते हैं, उसी के मुताबिक वैकेंसी को देखते हुए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। स्टेट वाइज वैकेंसी की डिटेल्स आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
आंध्र प्रदेश 82, अरुणाचल प्रदेश 1, असम 29, बिहार 76, चंडीगढ़ 2, छत्तीसगढ़ 17, गोवा 2, गुजरात 35, हरियाणा 37, हिमाचल प्रदेश 6, जम्मू और कश्मीर 3, झारखंड 42, कर्नाटक 42, केरल 44, मध्य प्रदेश 59, महाराष्ट्र 68, मणिपुर 2, मेघालय 1, नागालैंड 2, दिल्ली (एनसीटी) 38, ओडिशा 50, पुडुचेरी 9, पंजाब 54, राजस्थान 37, तमिलनाडु 277, तेलंगाना 42, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 277, उत्तराखंड 13, पश्चिम बंगाल 152, कुल 1500
योग्यता- बैंक अप्रेंटिस फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यदि आप किसी भी विषय से ग्रेजुएट हैं, या इसके समकक्ष योग्यता रखते हैं तो इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आप इस लिंक https://www.indianbank.in/wp-content/uploads/2025/07/Final-Detailed-advertisment-for-Engagement-of-1500-Apprtentice_2025-26_18072025.pdfके जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
एज लिमिट- 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट।
स्टाइपेंड- मेट्रो/अर्बन ब्रांचों में 15000 रुपये और रूरल/सेमी ब्रांच में 12000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। इसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन से चेक करें।
ट्रेनिंग की अवधि -12 महीने
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन टेस्ट, लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट,
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 800 रुपये, एससी/एसटी/PwBD को 175 रुपये एप्लीकेशन देनी होगी।
अप्लाई करने का लिंक- https://nats.education.gov.in/student_login.php?task=notverified
इस लिंक पर जाकर आप बैंक सेलेक्ट करके अपनी सभी शैक्षिक और बेसिक डिटेल्स भरकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्रेंटिस के अलावा आप अन्य सरकारी भर्तियों में भी अप्लाई कर सकते हैं। देखें जुलाई की टॉप 10 भर्तियों की लिस्ट। इस अप्रेंटिसशिप की अन्य किसी भी जानकारी के लिए आपकों बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।