![पांचवीं की छात्रा](https://sarthakpahal.com/wp-content/uploads/2022/07/garbhwati.jpg)
अलीराजपुर (एमपी)। पांचवीं की छात्रा के गर्भवती निकलने पर परिवार में मातम पसर गया। मामला अलीराजपुर जिले के जोबट का, जहां 13 साल की नाबालिग के साथ चार महीने पहले नाबालिग ने दुष्कर्म किया था। बच्ची के गर्भवती होने पर अब मामला पकड़ में आया है। आरोपी भी नाबालिग है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसे की पांचवीं की छात्रा के साथ चार महीने पहले दुष्कर्म हुआ था। बच्ची को अचानक पेटदर्द होने लगा, तो परिवार वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गये। जांच के बाद उन्हें पता चला कि बच्ची चार महीने की गर्भवती है। रेप करने वाला गांव का ही नाबालिग है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हकीकत जानकर परिवार रह गया अवाक
पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि आरोपी बच्ची के गांव का ही है, उसे गिरफ्तार कर पाक्सो एक्स के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने बच्ची को घर पर अकेला पाकर रेप किया था। उसने अपना गुमाह कबूर कर लिया है। रेप के बाद बच्ची को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया गया था।