सांप और कुत्ते की खतरनाक लड़ाई कैमरे में हुई कैद, देखें Video

सार्थक पहल। सांप और कुत्ते की खतरनाक लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सांप कभी-कभार भोजन की तलाश में इंसानों के इतने करीब पहुंच जाते हैं कि लोगों में दहशत फैल जाती है।ऐसे में तमाम लोग डर के मारे सांप को मौत के घाट उतार देते हैं। जबकि कुछ लोग संपेरे को बुला लेते हैं ताकि वह सांप को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दें। पर कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को इस तरह से ट्रेंड करते हैं कि वह सांप को भी मौत के घाट उतार देते हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक सांप कुत्ते से लड़ाई करता नजर आ रहा है। हालांकि, अंत में कुत्ता सांप के मुंह को काट-काट कर मार डालता है।
जब कुत्ते ने फुर्ती से सांप को दबोच लिया
इस वायरल वीडियो में सांप और कुत्ते को लड़ते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, सांप किसी घर के आंगन में पहुंच गया था। ऐसे में जैसे ही घर के पालतू कुत्ते ने उसको देखा तो वह सांप को देखकर भौंकने लगा। सांप भी वहां से भागा नहीं और कुत्ते के सामने खड़ा हो गया। दोनों की खतरनाक लड़ाई काफी देर तक चलती है। कुछ देर बीत जाने के बाद जैसे ही कुत्ता सांप के करीब गया तो सांप कुत्ते पर फन फैलाकर झपटता है। अंत में कुत्ता झपट्टा मारकर सांप को दबोच लेता है और फिर उसे तब तक पटकता रहता है जब तक कि सांप बेसुध नहीं हो गया। https://sarthakpahal.com/