इंजीनियर के 650 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 70 हजार मंथली सैलरी, अंतिम तिथि 4 मार्च
नई दिल्ली, 3 फरवरी। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) की भर्ती निकाल दी है। एपीएससी ने जेई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन घोषित कर दिया है। एपीएससी जेई भर्ती के लिए ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट apsc.gov.in पर 5 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च तक इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 6 मार्च 2025 है।
असम पब्लिक सर्विस कमीशन की जेई की यह रिक्तियां पब्लिक वर्क रोड डिपार्टमेंट (PWRD) और पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकली हैं। कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे विस्तार से देख सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर (सामान्य वर्ग) 396, जूनियर इंजीनियर (OBC/MOBC) 157, जूनियर इंजीनियर (OBC/MOBC- Tea जनजाति एवं आदिवासी) 20, जूनियर इंजीनियर (SC) 27, जूनियर इंजीनियर (STP) 34, जूनियर इंजीनियर (STH) 16, कुल 650.
वैकेंसी डिटेल्स- जूनियर इंजीनियर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एआईसीटीई द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग और प्लानिंग/कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को सेमेस्टर वाइज या वार्षिक रिजल्ट के मुताबिक फाइनल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। डिप्लोमा कोर्स रेगुलर होना चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं। डाउनलोड करें-https://apsc.nic.in/advt_2025/Advt_No_05_2025_JE_PWRD_22012025.pdf
आयुसीमा- जूनियर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
सैलरी- जेई के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे बैंड 2 के मुताबिक 14,000- 70,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 297.20 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे। वहीं ओबीसी, एमओबीसी अभ्यर्थियों को 197.20 रुपये और एससी, एसटी, बीपीएल, पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 47.20 रुपये तय किया गया है।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।