उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे जौनसारी छात्र-छात्राएं, नजदीक से देखी सदन की कार्यवाही

Listen to this article

देहरादून, 19 फरवरी। उत्तराखंड में 18 फरवरी से बजट सत्र आयोजित हो रहा है. आज बजट सत्र 2025 का दूसरा दिन है. इसी बीच जौनसार जनजातीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी. जनजातीय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने अपने पारंपरिक वेशभूषा पहनी थी.

जौनसार के छात्रों ने देखी सदन की कार्यवाही
आज जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना, चकराता विधानसभा क्षेत्र के 20 छात्र-छात्राओं ने जौनसार की पारंपरिक वेशभूषा में विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री धामी से मिलकर उत्साहित नजर आए. छात्र-छात्राओं ने पहली बार दर्शक दीर्घा से विधानसभा की कार्यवाही को देखा है.

अधिकारी बोले आगे भी आयोजित होंगे ऐसे भ्रमण कार्यक्रम
राज्य समन्वयक, जनजाति कल्याण विभाग राजीव सोलंकी ने कहा कि जनजाति कल्याण विभाग छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. इसी क्रम में पहली बार एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सदन की कार्यवाही दिखाने के लिए लाया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं को बहुत अच्छा अनुभव मिला है. आगे भी इस तरह के भ्रमण कराये जाएंगें.

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उत्साहित हुए बच्चे
वहीं छात्र-छात्राओं ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर हम बेहद उत्साहित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button