गिल की शतकीय पारी की बदौलत जीत की दहलीज पर भारत, मैच बचाने को जूझ रहा इंग्लैंड

स्पोर्ट्स डेस्क, 5 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर शिकंजा कस लिया है. भारत से जीत के लिए मिले 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम चौथे दिन के अंत तक 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बना चुकी है. अब पांचवें दिन जीत के लिए भारत को 7 विकेट की जरूरत होगी जबकि इंग्लैंड को 536 रन बनाने होंगे.
इससे पहले आज चौथे दिन की शुरुआत भारत ने दूसरी पारी में 64/1 से की थी. भारत ने कप्तान शुभमन गिल की 161 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 427 रन बनाए. गिल ने 162 बॉल में 13 चौके और 2 छक्के के साथ 161 रनों की पारी खेली. भारत के लिए केएल राहुल ने 55, ऋषभ पंत ने 65 और रविंद्र जडेजा ने 69 रनों की पारी खेली.
भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में हैरी ब्रुक 158, जेमी स्मिथ ने 184 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया है.
इंग्लैंड दूसरी पारी में बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की थी. क्रॉली 0 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद डकेट 25 रनों के स्कोर पर आकाशदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद आकाशदीप ने जो रूट को भी 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (15) रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.
भारत के लिए पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के 269 रन सबसे अहम थे. इसके अलावा रविंद्र जडेजा के 87 और जायसवाल के भी 87 रन महत्वपूर्ण थे. इसके बाद भारत के दो तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और पहली पारी में मेजबान टीम के पूरे दस विकेट निकाल लिए. मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट झटके.
शुभमन गिल ने बना डाले कई रिकॉर्ड
इस दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी शानदार शतक बनाया. गिल किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया. गिल ने आज अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया. एजबेस्टन में पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद, दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से शतक निकला। इसके साथ ही गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
शुभमन गिल के रिकॉर्ड की सूची
गिल सुनील गावस्कर के बाद एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मिसाल कायम की थी.
गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए.
ग्राहम गूच इंग्लैंड की धरती पर कप्तान के रूप में एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 1990 में लॉड्स में यह मिसाल कायम की थी.
गिल अब ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसने टेस्ट मैच में 350 से अधिक रन बनाए हों.
गिल के नाम भारतीय कप्तान के रूप में एक ही टेस्ट की दो पारियों में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है. इससे पहले सुनील गावस्कर ने 1978 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. इस सूची में अगले स्थान पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में दो पारियों में शतक बनाया था. शुभमन ने एजबेस्टन में उस सूची में जगह बनाई.
गिल विराट कोहली के बाद अपने पहले दो टेस्ट मैचों में तीन शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए.