रोड शो के बाद देर रात ‘पप्पू’ की चाय पीने पहुंच गए प्रधानमंत्री मोदी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विस चुनाव में रोड शो के बाद देर रात ‘पप्पू’ की चाय पीने पहुंच गए प्रधानमंत्री मोदी। छह चरणों का मतदान हो चुका है। सातवें चरण का अंतिम मतदान 7 मार्च को वाराणसी समेत 10 जिलों की 54 सीटों पर होगा। अंतिम चरण में मतदान को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
रोड शो के बाद देर रात मोदी अस्सी घाट पर पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंंचे। 15 मिनट तक चाय की चुस्की के बीच वाराणसी के विकास की जानकारी ली। भीड़ के बीच हर-हर महादेव के साथ मोदी-मोदी, योगी-योगी का उद्घोष होने लगा।
पीएम मोदी ने आज बनारसी गमछा, खादी की सदरी, भगवा टोपी भी धारण कर रखी थी। जिसकी खूब चर्चा रही। इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
चाय के बाद घुलाया गोपाल का मीठा पान
पप्पू की दुकान पर चाय पीने के बाद बगल में पान की दुकान देखते ही पीएम रुक गए और बनारसी पान खाने के लिए बढ़े। तभी पीएम ने मजाकिया कहा कि गोपालजी चूना मत लगाइएगा। गोपाल ने उन्हें बिना चूने का पान खिलाया। पीएम ने वाराणसी में रोड शो करने के बाद शाम को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया।
ताजा खबरों के लिए sarthakpahal.com देखते रहें