उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोसामाजिक

लैंसडाउन विधायक का सिद्धबली मंदिर में हुई मारपीट का एक और वीडियो देखिये

Listen to this article

कोटद्वार। सिद्धबली बाबा मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान समापन के दिन एकादशी कुंड के समीप बाबा के मंडाण के दौरान लैंसडाउन विधायक एवं सिद्धबली बाबा मंदिर के महंत दलीप रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक अनेक लोग देख चुके हैं। ये वीडियो बीते 3 दिसंबर का बताया जा रहा है।

विधायक दलीप रावत का एक और वीडियो वायरल


कुछ दिन पहले ही सिद्धबली बाबा मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान के शुभारंभ के दिन महंत दलीप रावत कौड़िया स्थित परिवहन चेक पोस्ट में परिवहन कर अधिकारी को धमकाते नजर आए थे। ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। अब मंदिर परिसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक युवक और विधायक दलीप रावत के साथ कुछ अन अपेक्षित घटना होते दिख रही है।

चिमटे से युवक की पिटाई
बताया जा रहा है कि युवक अचानक मंदिर परिसर में महिलाओं और अन्य भक्तों से मारपीट करने लगा। इस पर उसे रोकने के लिए खुद विधायक दलीप रावत मौके पर पहुंच गए। वीडियो में दिख रहा है कि युवक विधायक पर भी हमला करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद विधायक दिलीप रावत के साथ आया व्यक्ति उस युवक को अलग करता है। इस पर जब युवक उस पर भी आक्रामक होता है तो वो व्यक्ति चिमटे से युवक की पिटाई कर देता है। चिमटे से पिटाई करने वाला व्यक्ति सिद्धबली बाबा मंदिर का स्वयंसेवक बताया जा रहा है। वहीं जो युवक इस पूरे विवाद का केंद्र था, उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनसे विरोधियों को मौका मिल गया है। इस वीडियो पर दलीप रावत से विधानसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि मंदिर के महंत का यही असली चेहरा है।

विधायक दलीप रावत ने दी सफाई
उधर, विधायक दलीप रावत ने कहा कि मंदिर परिसर में कुछ लोग देवता के नाम पर गलत कृत्य करते हैं। देवता के मंडाण के दौरान यह युवक लोगों के साथ मारपीट कर रहा था। जब वो बीच-बचाव करने उतरे तो वो युवक उनके कपड़ों को फाड़ने लगा। दलीप रावत का कहना है कि विपक्ष आस्था के नाम पर राजनीति कर रहा है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button