क्राइमखेलदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

डांस करते-करते कैसे आ गयी मौत, पता ही नहीं चला, देखें वीडियो

Listen to this article

जम्मू। डांस करते-करते मौत की घटनाएं अचानक बढ़ने लगी हैं। अभी कुछ दिन पहले यूपी के बरेली में एक शख्स की बर्थडे पार्टी में डांस करते मौत हो गयी थी, तो उसके कुछ दिन बाद मैनपुरी में हनुमान का किरदार निभा रहा एक शख्स भी अपनी जान गंवा चुका है। फिल्म जगत के मशहूर गायक केके की मौत को भला कोई कैसे भूल सकता है।

इसी कड़ी में जम्मू के सतावरी निवासी 20 वर्षीय योगेश गुप्ता की नाचते-नाचते मौत हो जाती है। लोगों को लगता है कि वह डांस का किरदार निभा रहा है, मगर वह डांस करते-करते नीचे गिरता है और फिर हमेशा के लिए सो जाता है। देखें वीडियो

मंच पर चल रहा था शिव पार्वती लीला का मंचन
बताया जा रहा है कि जम्मू के बिश्नेह तहसील में जागरण का आयोजन चल रहा था, जिसमें शिव पार्वती का मंचन चल रहा था। सारे कलाकार देवी-देवताओं के किरदार में अपना-अपना नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। इसी में जम्मू के सतवारी निवासी योगेश गुप्ता नाम शिव स्तुति में पार्वती के किरदार में नृत्य कर रहा था। डांस करते-करते युवक जमीन पर गिरा और उठा ही नहीं।

मंच पर पसरा सन्नाटा
थोड़ी देर तक कोई समझ ही नहीं पाया। लोगों ने सोचा कि ये डांस का ही सीन होगा। मगर जब वह उठा नहीं तो भगवान शिव का रोल निभा रहा किरदार उसके पास पहुंचा और उसने योगेश को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मंच पर सन्नाटा पसर जाता है। लोग आनन-फानन में उसे तुरंत डाक्टर के पास ले जाते हैं। डाक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से योगेश की मौत हुई है। यदि समय रहते उसे डाक्टर की मदद मिल जाती तो शायद वह बच सकता था।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button