उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

देर रात भाई-बहन के ऊपर गिरी DAV कालेज की दीवार, लड़की की मौत

Listen to this article

देहरादून। DAV कालेज करनपुर देहरादून में देर वीरवार रात नौ बजे कई फीट ऊंची जर्जर दीवार भरभराकर गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से उधर से गुजर रहे भाई-बहन में बहन की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से भाई को कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अभी कुछ दिन पहले ही लगी थी सरकारी नौकरी


प्राप्त जानकरी के अनुसार चकराता निवासी सुष्मिता तोमर पुरोला डिग्री कालेज में कनिष्क सहायक के पद पर हाल ही में नौकरी पर लगी थी। उसका भाई रघुवीर तोमर DAV कालेज में पढ़ता है। वह करनपुर क्षेत्र में ही कमरा लेकर रह रहा है। सुष्मिता अपने भाई के पास आई हुई थी। रात करीब साढ़े आठ नौ बजे के करीब दोनों भाई-बहन करनपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में अध्यापक को मिठाई खिलाकर लौट रहे थे, तभी DAV कालेज की बैक वाली दीवार उनके ऊपर भरभराकर गिर, जिसकी चपेट में दोनों भाई-बहन चपेट में आ गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि रघुवीर तोमर का इलाज चल रहा है। वह भी गंभीर रूप से घायल है। इंस्पेक्टर कोतवाली डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि दीवार काफी पुरानी थी। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है।

लड़की की मौत पर छात्रों का प्रदर्शन, प्राचार्य से की इस्तीफे की मांग


दीवार गिरने से हुई लड़की की मौत पर NICU, आर्यन व ABVP छात्रसंगठन से जुड़े छात्रों ने देर रात डीएवी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय और मुख्य गेट के आगे नारेबाजी करते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की। छात्रों ने डेढ़ महीने पहले ही कॉलेज प्रशासन को दीवार की हालत के बारे में बताया गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांगों को अनदेखा करने का काम किया। इस संबंध में संबंधित शिक्षकों व अधिकरियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई या प्राचार्य की ओर से इस्तीफा नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।https://sarthakpahal.com/

दीवार को नुकसान पहुंचा रहे पेड़ को हटाने के लिए फारेस्ट विभाग से छह माह पहले लिखा जा चुका है। निरीण के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह दुखद घटना हो गयी। युवती की मौत पर हम सभी को अत्यनंत दुख है।
केआर जैन, कालेज प्राचार्य DAV

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button