
श्री केदारनाथ धाम, 30 अक्टूबर। श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के पश्चात भैयादूज रविवार 3 नवंबर को प्रात: 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिये जाएंगे।
भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट मंगलवार को हो गये थे बंद
बीते कल मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरवनाथ जी के पट शीतकाल हेतु बंद हो गये इस तरह पट बंद की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ मंदिर को दीपावली तथा कपाट बंद होने के अवसर हेतु मंदिर समिति एवं दानदाताओं द्वारा 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो रहे है। 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे है।
गंगोत्री मंदिर समिति तथा यमुनोत्री मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी में कहा गया कि श्री गंगोत्री धाम के पट अन्नकूट 2 नवंबर को बंद होने है जबकि जबकि यमुनोत्री धाम के पट भी 3 नवंबर को भैया दूज के दिन बंद हो रहे है। इस तरह इस यात्रा वर्ष 2024 में चारधाम यात्रा अब समापन होने वाली है।