देहरादून, 31 जनवरी। उत्तराखंड की बैडमिंटन टीमों का नेशनल गेम्स में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड की महिला और पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. महिला बैडमिंटन टीम ने असम को 3-1 से हराकर जीत हासिल की है, जबकि पुरुष बैडमिंटन टीम ने राजस्थान को शिकस्त दी. गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड पुरुष बैडमिंटन टीम ने ब्रांज मेडल हासिल किया था, जबकि महिला सिंगल्स में एक सिल्वर मेडल हासिल हुआ था.
आज होगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि आज सुबह 10 बजे महिला और पुरुष टीम का फाइनल मैच देहरादून स्थित परेड ग्राउंड मल्टीपरपज हॉल में होगा. उत्तराखंड की महिला टीम का फाइनल मुकाबला हरियाणा से होगा और पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कर्नाटक से होगा. उत्तराखंड के लिए ये बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नेशनल गेम्स के अब तक के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड टीम फाइनल तक पहुंची है. उत्तराखंड की दोनों बैडमिंटन टीम ने अपने सिल्वर मेडल पक्के कर लिए हैं.
उत्तराखंड महिला बैडमिंटन टीम ने असम को हराया
शुक्रवार को सुबह 10 बजे हुए उत्तराखंड महिला बैडमिंटन टीम का सेमीफाइनल असम से हुआ था. जिसमें उत्तराखंड ने असम को 3-1 से हराकर जीत हासिल की. उत्तराखंड की महिला टीम की तरफ से केवल पहला मैच स्नेहा रजवार ने हारा है. उसके बाद सिंगल्स में अदिति भट्ट, डबल्स में गायत्री रावत-मनसा रावत और अक्षिता मनराल ने सिंगल में मैच जीतकर उत्तराखंड की महिला बैडमिंटन टीम को फाइनल में एंट्री दिलवाई है.
उत्तराखंड पुरुष टीम ने राजस्थान को दी शिकस्त
उत्तराखंड पुरुष बैडमिंटनटीम का सेमीफाइनल में राजस्थान से सामना हुआ था. जिसमें उत्तराखंड की तरफ से केवल पहला मैच सूर्यांश रावत ने हारा है. उसके बाद सिंगल्स में चिराग सेन, डबल्स में चयनित जोशी-ध्रुव रावत और सिंगल में धूप नेगी ने राजस्थान की टीम को करारी शिकस्त दी.
उत्तराखंड पुरुष की टीम का कर्नाटक से होगा मुकाबला
बीएस मनकोटी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे फाइनल में उत्तराखंड पुरुष बैडमिंटनटीम का मुकाबला कर्नाटक से होना है. उन्हें इस मैच में जीत का पूरा विश्वास है, क्योंकि पहले हुए मैचों में उत्तराखंड कर्नाटक को हरा चुका है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरफ से खेल रहीं महिला बैडमिंटनखिलाड़ी नेशनल प्लेयर हैं. इनका प्रदर्शन पिछले मैचों में पूरे देश में बेहतरीन रहा है. बैडमिंटनकी दोनों टीमें अपना सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी हैं.