कोटद्वार, 3 फरवरी। महर्षि कण्व की तपस्थली और देश को नाम देने वाले राजा भरत की जन्म स्थली कण्वाश्रम में तीन दिवसीय कण्वाश्रम महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित वसंत पंचमी मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। उधर, वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम में लगातार दूसरे दिन योग आसनों की प्रस्तुति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पहलवानों का शक्ति प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
गुरुकुल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कोटद्वार के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सतपाल सिंह ने किया। योगीराज जयंत सरस्वती ने सभी से जीवन में योग को अपनाने की अपील की। आचार्य वीरेश्वर शास्त्री ने भजन की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद गुरुकुल एकेडमी नजीबाबाद के छात्रों ने कहते हैं हमें इंडिया वाले…, राह की मुसीबतों को पार कर चलो.., मेरा शंकर डमरू वाला… आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इसके बाद भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से योग प्रशिक्षिका रजनी अग्रवाल के नेतृत्व में झंडीचौड़ योग टीम ने आकर्षक योग प्रस्तुतियां दी। योगी सागर ने दीप योग की प्रस्तुति से सभी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में पहलवान देवेंद्र फौजी ने अपनी टीम के साथ आग के गोले से कूदना, आंख, गले और दांत से सरिया मोड़ना, छाती पर पत्थर तोड़ना और दांतों और गले से गाड़ी खींचने का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र बालियान, डॉ. राजवीर शास्त्री, डॉ. अनिल बंसल, आचार्य मनमोहन नौटियाल, प्रो. पीएस राणा, जयवीर सिंह रावत, विनय आर्य, मोहित कंडवाल, योगाचार्य संजय रावत, योगी निष्ठा आदि मौजूद रहे।