पिथौरागढ़, 5 फरवरी। 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने मुक्केबाजी में अपने 4 पदक के लिए दावेदारी मजबूत कर दी है. 4 और 5 फरवरी को पिथौरागढ़ के बॉक्सिंग हॉल में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए. अलग-अलग भार वर्ग कैटेगरी में उत्तराखंड के चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
बुधवार को खेले गए पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 92 किलो वर्ग भार में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया और सर्विसेज के विशाल के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें कपिल पोखरिया ने 4-1 से सर्विसेज के विशाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही 70 किलो वर्ग भार में उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी और दादरा और नगर हवेली के संतोष बराली के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड के हिमांशु ने 5-0 से संतोष को हराकर मुकाबला जीता.
वहीं, मंगलवार को हुए मुकाबले में महिला वर्ग के 66 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ की काजल का मुकाबला मध्य प्रदेश की मंजू बांबोरिया से हुआ. काजल ने 4-1 से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पा लिया है. वहीं, पुरुष वर्ग के 92 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के नरेंद्र का मुकाबला सर्विसेज के गौरव चौहान से हुआ. नरेंद्र ने 5-0 से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर मेडल की दावेदारी मजबूत कर ली है.
38वें नेशनल गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला मिजोरम के जोराम्मुआना और चंडीगढ़ के अंशुल पूनिया के बीच हुआ. जिसमें अंशुल पुनिया ने जीत दर्ज की. 57 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के पवन बर्त्वाल का मुकाबला सर्विसेज के सचिन के बीच हुआ. संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 4-3 से सर्विसेज के पवन ने जीत दर्ज की. अब सेमीफाइनल के मुकाबले 6 फरवरी को खेले जाएंगे.
लवलीना व बबीता के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
विश्व चैंपियन व ओलंपिक पदक विजेता लवलीना का मुकाबला पिथौरागढ़ की बबीता बिष्ट से हुआ. महिला वर्ग के 66 किलो भार वर्ग में लवलीना ने पहले राउंड में बेहद शांत तरीके से विपक्षी को हमला करने दिया. दूसरे और तीसरे राउंड में पंच जड़कर अंक बटोरे. लवलीना ने 5-0 से मुकाबला जीत दर्ज लिया. बबीता ने अपने अनुभव का प्रयोग कर बॉक्सिंग रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया.