खेलदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

नाबालिग से रेप के मामले में IPL के स्टार खिलाड़ी संदीप को आठ साल की सजा

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को नाबालिग से रेप के मामले में आठ साल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला काठमांडू की एक अदालत ने बुधवार को सुनाया। संदीप को इस रेप केस में 10 दिन पहले ही दोषी ठहराया गया था। सजा बुधवार को सुनाई गई। 23 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट का बड़ा चेहरा रहे हैं और वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेल चुके हैं। शिशिर राज ढकाल की पीठ ने मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल कैद का फैसला सुनाया।

नेपाल पुलिस ने ली थी इंटरपोल की मदद
बता दें कि पिछले साल सितंबर में 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उस लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। जिस समय यह आरोप लगाया, तब संदीप वेस्टइंडीज में थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में जमैका तल्लावाह के लिए खेल रहे थे। फिर जब गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, तो संदीप को तुरंत देश लौटने का आदेश मिला था।

वारंट जारी होने के बाद फरार हो गये थे संदीप
हालांकि संदीप लामिछाने वारंट जारी होने के बाद फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली। फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ ‘डिफ्यूजन’ नोटिस जारी किया और कुछ दिन इंतजार के बाद जब संदीप काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

संदीप ने आठ साल की सजा को साजिश बताया था
उधर गिरफ्तारी वारंट जारी होने के तुरंत बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने भी संदीप को निलंबित कर दिया था। हालांकि संदीप लामिछाने को जनवरी 2023 में बड़ी राहत मिली थी और वह जमानत पर रिहा कर दिए गए थे। उसके बाद संदीप लामिछाने ने फिर से इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी की थी।

IPL खेलने वाले नेपाल के पहले प्लेयर हैं संदीप
बता दें कि संदीप नेपाल के स्टार प्लेयर हैं। वो देश के अकेले प्लेयर हैं, जो दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। संदीप IPL में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर भी हैं। इसके साथ वह ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (BBL), कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और लंका प्रीमियर लीग (LPL) समेत कई लीग में खेल रहे हैं। https://sarthakpahal.com/

लेग स्पिनर संदीप को सबसे पहले पहचान 2018 में मिली थी, जब वह पहली बार IPL खेल रहे थे। तब उनकी उम्र केवल 17 साल थी। संदीप को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। संदीप ने आईपीएल में 9 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में संदीप ने नेपाल टीम के लिए 52 टी20 मैचों में 98 और 51 वनडे मुकाबलों में 112 विकेट चटकाए हैं।

संदीप के नाम ये तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
संदीप के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। लामिछाने ने सिर्फ 42 मैचों में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंच गए थे। संदीप ने राशिद खान को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 44 मैच में 100 विकेट लिये थे। लामिछाने उन चंद गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने लगातार तीन वनडे इंटरनेशनल पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। लामिछाने का एवरेज (मिनिमम 1000 गेंद) वनडे इंटरनेशनल में 18.06 का है, जो बाकी गेंदबाजों से बेहतर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button