देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

कमल के आगे ‘कमाल’ नहीं दिखा पाया हरियाणवी छोरा, एक दशक से सत्ता पर काबिज केजरी ’वाल’ गिरी

Listen to this article

नई दिल्ली, 8 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. 70 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि आम आदमी पार्टी को करारी हार का समाना करना पड़ा. उसे सिर्फ 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, वहीं कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता तक नहीं खोल पाई।

नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच: पीएम मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया. उन्होंने कहा कि देश की नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर, नारी शक्ति ने दिल्ली में मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. दिल्ली की जनता टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवर फ्लो सीवर और प्रदूषित हवा से त्रस्त रही है। अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार दिल्ली को विकास की ऊर्जा के साथ एक आधुनिक शहर बनाएगी. पीएम ने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और लंबे समय का है. समय कितना ही क्यों न जाए, शक्ति कितनी ही क्यों न लगे, लेकिन अगर संकल्प मजबूत हैं, तो यमुना जी के आशीर्वाद रहने वाले हैं. हम मां यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, पूरे सेवाभाव से काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी. जिसने भी लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा.

केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते- मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में यश है. हमें इन पर गर्व है. सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और हम सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को धन्यवाद दिया है. अब अरविंद केजरीवाल वापस सत्ता में नहीं आ सकते हैं.

सांसद बांसुरी स्वराज ने दी बधाई
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, मैं दिल्ली के मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं. यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का चुनाव था. दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर, उनकी विकास की नीतियों पर अपना विश्वास जताया है. सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत बधाई.

भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी: आतिशी
कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी.

लोगों की सेवा जारी रखेंगे: अरविंद केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.

आप के कई दिग्गज चुनाव हारे
वहीं, केजरीवाल के दो मुख्य सहयोगी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी आप और कांग्रेस के बीच विभाजनकारी राजनीति के कारण चुनाव हार गए. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में कांग्रेस के टॉप लीडरशीप द्वारा दिए गए बयानों को देखते हुए ऐसी कई सीटों पर कम अंतर से जीतना बीजेपी का जीतना आसान साबित हुआ.

27 साल बाद दिल्ली में आई बीजेपी
चुनावी रैलियों में केजरीवाल और उनके जैसे लोगों की बातें सुनना और उन्हें अलग-थलग करने के लिए काउंटर नैरेटिव तैयार करना, यही वह काम था जो भाजपा ने लगातार किया. विकासपुरी के कूड़े के मुद्दे को भाजपा ने उठाया और यह मुद्दा भी उनके लिए कारगर साबित हुई. पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों के साथ आम आदमी पार्टी को घेर लिया और उन्हें बुरी तरह से हराकर 27 साल बाद दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button