उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में नए युग की शुरुआत, ई-विधानसभा का शुभारंभ

Listen to this article

देहरादून, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले ई-विधानसभा एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा, प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में ई-विधानसभा नए युग की शुरुआत है। यह डिजिटल बदलाव प्रदेश के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

मंगलवार को ई-विधानसभा एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य विधानसभा को डिजिटल बनाने की दिशा में यह पहल न केवल हमारे संसदीय लोकतंत्र को सशक्त करेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगी। अब विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह से कागजरहित होगी। इससे कागज की खपत कम होने के साथ संसदीय कार्य को तेजी, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा, ई-विधानसभा एप्लीकेशन की शुरुआत से विधानसभा की सभी कार्यवाही अब पूरी तरह से कागजरहित होगी। यह कदम न केवल पर्यावरणीय संतुलन के संरक्षण में सहायक होने के साथ कार्य प्रणाली को अधिक सुसंगत, पारदर्शी बनाने में भी मदद करेगा। इस डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से उत्तराखंड को एक स्मार्ट, सक्षम और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। ई-नेवा से संसदीय प्रक्रिया में सुधार होगा। विधानसभा सदस्य अपने प्रश्न, प्रस्ताव, नोटिस और दस्तावेज डिजिटल रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button