उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

भू कानून की मांग को लेकर पूर्व MLA भीमलाल आर्या का विधानसभा गेट पर हंगामा

Listen to this article

देहरादून, 18 फरवरी। मंगलवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक भीमलाल आर्या अचानक सभी बैरिकेटिंग पार कर विधानसभा के गेट पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने भू कानून को लेकर नारेबाजी की जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट गए.

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर चल रही चर्चा पर सियासत गर्मा गई है. इसका असर विधानसभा सत्र के पहले दिन देखने को मिला, जहां पर घनसाली से पूर्व विधायक भीमलाल आर्या अचानक विधानसभा के गेट पर पहुंच गए. उनके साथ एक और समर्थक ने विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचकर भू कानून को लेकर नारेबाजी की.

बैरिकेटिंग पार कर विधानसभा के मेन गेट पर पहुंचे पूर्व विधायक भीम लाल आर्या: अचानक सभी बैरिकेटिंग पार करके विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचे भीमलाल आर्या के हंगामे के बाद सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्या और उनके साथ मौजूद एक और समर्थक को रोकने की कोशिश की. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार भीमलाल आर्या और उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन पड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया.

भू कानून की मांग को लेकर किया हंगामा: इस दौरान पूर्व विधायक भीमलाल आर्या उत्तराखंड में सख्त भू कानून की मांग करते रहे. कुल मिलाकर यह विधानसभा की सुरक्षा में लगी पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया. क्योंकि विधानसभा के मुख्य गेट से पहले भी कई बैरिकेडिंग पुलिस द्वारा की गई हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा तक ना पहुंच पाए. लेकिन उसके बावजूद भी पूर्व विधायक भीमलाल आर्या विधानसभा मुख्य गेट तक पहुंचे और उन्होंने वहां पर प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ देर के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया.

भू कानून उत्तराखंड में लगातार ज्वलंत विषय बनता जा रहा है. लंबे समय से उत्तराखंड के युवा भू कानून को लेकर मांग उठा रहे हैं. विपक्ष की तरफ से भी लगातार सख्त भू कानून की मांग की जा रही है. हालांकि आज पहला दिन विधानसभा के भीतर राज्यपाल के अधिवेशन का था. लेकिन दूसरे दिन से शुरू होने वाले प्रश्न काल में देखना होगा कि विपक्ष किस तरह से भू कानून का मुद्दा सदन में उठाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button