गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में 12 दिवसीय ईडीपी का शुभारम्भ

यमकेश्वर, 24 फरवरी। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर में 24 फ़रवरी से देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय EDP का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
देवभूमि उद्यमिता योजना (डीयूवाई) उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार की एक पहल है, जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद द्वारा उत्तराखंड राज्य में कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य समग्र और रणनीतिक हस्तक्षेप के माध्यम से शैक्षिक परिसरों, ग्रामीण क्षेत्रों और वंचितों तथा हाशिए पर पड़े लोगों के बीच उद्यमिता विकास और स्टार्टअप सृजन मिशन को मजबूत करना है।DUY प्रोजेक्ट ऑफ़िसर Sarvendra रावत एवं DUY कोर्डिनेटर ध्यानी जी ने इस 12 दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा बतायी।
रावत ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जो उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा उत्तराखंड के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि डीयूवाई का उद्देश्य राज्य भर के युवाओं को उद्यमशीलता कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। रावत जी ने प्रतिभागियों के पूरे 12 दिन कार्यक्रम में शामिल रखने एवं सीखने और ज़ोर दिया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरिराज सिंह मैं बताया कि वे भूमि उद्यमिता योजना के द्वारा युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।
कार्यक्रम में TOI नोडल डॉक्टर राम सिंह सामंत, डॉ उमेश त्यागी, विनय कुमार पाण्डेय, डॉक्टर नीरज नौटियाल, सुनील प्रसाद, पूजा रानी, महेन्द्र सिंह बिष्ट एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।