गढ़वाल विवि के छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी, 11 फरवरी से होने हैं बैक पेपर
![छात्रों](https://sarthakpahal.com/wp-content/uploads/2025/02/hnb.jpg)
श्रीनगर, 4 फरवरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों की कई मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत राणा ने पांच सूत्रीय मांग पत्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण को सौंपा। उन्होंने समय पर मांग पूरी न होने पर विवि के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने डीएसडब्ल्यू प्रो एमएस नेगी से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की।
जसवंत राणा ने बताया कि उन्होंने छात्रावासों में मेडिकल रूम की सुविधा समेत सप्ताह में एक बार मेडिकल टीम द्वारा निरीक्षण की मांग रखी है। इसके अलावा विवि के सभी महिला छात्रावासों समेत दोनों परिसरों में सेनेटरी पैड मशीन लगाए जानें, स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने, पत्रकारिता के छात्रों को उच्च गुणवत्ता के संसाधनों की उपलब्धता समेत सभी विभागों की कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन की मांग रखी है। मांगें पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने छात्रों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मांग पत्र सौंपने वालों में छात्र नेता महिपाल बिष्ट, रोहित, पीयूष, गौरव, ताजवेंद्र आदि शामिल रहे।
विवि ने घोषित की परीक्षा की तिथि
गढ़वाल विश्वविद्यालय ने वानिकी व कृषि पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टरों में बैक व स्पेशल बैक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 11 फरवरी से 17 फरवरी तक दोनों विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आदेश जारी किया गया है।
बीएससी फॉरेस्ट्री तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होगी, जबकि बीएससी एग्रीकल्चर विषय में बैक व स्पेशल बैक परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं 12 फरवरी से 15 फरवरी तक एक से लेकर सातवें विषम सेमेस्टरों तक अलग-अलग पालियों में निर्धारित की गई है। वहीं एमएससी फॉरेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की स्पेशल बैक व बैक परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित होगी। विदित हो कि विवि द्वारा छात्रों को स्पेशल बैक परीक्षा देने का यह अंतिम मौका दिया गया है।