ऋषिकेश के होटल मधुबन में मिली युवक-युवती की लाश, जहर खाकर फांसी लगाने का अंदेशा

ऋषिकेश। ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग पर मौजूद होटल मधुबन में युवक-युवती के शव संदिग्ध हालत में मिले। मृतक युवक यूपी का रहने वाला है, जबकि युवती स्थानीय है। सोमवार सुबह दोनों के शव कमरे के पंखे से फांसी के फंदे पर लटकते मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवोंं को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। https://sarthakpahal.com/
दरसअल, ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग कोयल घाटी के पास होटल मौजूद है सोमवार सुबह होटल में मधुबन होटल में ठहरे युवक-युवती के कमरे का हाउस कीपिंग स्टॉफ ने साफ-सफाई के लिए दरवाजा खटखटाया। होटल के एक कमरे में एक युवक और युवती बीती शाम रहने के लिए आए थे। कमरा अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। काफी समय तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर ने किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला, तो स्टॉफ ने इसकी जानकारी होटल मैनेजर और मालिक को दी।
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, मिले कपल के शव
सोमवार की दोपहर 1:30 बजे मंडी तिराहा स्थित होटल मधुबन के कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। होटल पहुंची पुलिस ने कमरा खटखटाया, लेकिन कोई भी कमरे से बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में दाखिल हुई। अंदर देखा तो युवक-युवती के शव पंखे से लटके हुए थे। दोनों के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। इसके बाद दोनों के शवों को नीचे उतारा गया। पुलिस का कहना है कि संभवत: दोनों ने पहले जहरीला पदार्थ खाया होगा और फिर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होटल में जमा कराई गई आईडी के मुताबिक युवक की पहचान हिमांशु राजपूत (27 वर्ष) पुत्र राजपाल सिंह निवासी अलीपुर नगला, मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश, जबकि युवती की पहचान वर्षा राजपूत (24 वर्ष ) पुत्री श्याम सिंह निवासी काले की ढाल, हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के गले में फंदा लगा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कमरे में पुलिस की टीम को मिले दो मोबाइल की भी जांच कर रही है।