उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी के लिए सजने लगा मुखबा गांव, पहाड़ की संस्कृति से होंगे रूबरू

Listen to this article

उत्तरकाशी, 9 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुखबा गांव का कायाकल्प होने लगा है. जहां पर पहले चरण में गांव के घरों की छतों को लाल रंग से सजाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर होटल एसोसिएशन की ओर भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारी शुरू हो गई है. वो गढ़ भोज समेत पहाड़ की संस्कृति से पीएम को रूबरू करवाएंगे.

रंगाई पुताई के साथ सजाए जा रहे घर
बता दें कि पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुखबा में विशेष तैयारियां की जा रही है. जहां पर मां गंगा के मंदिर में रंगाई पुताई के साथ ही यहां के घरों को लाल रंग से सजाया जा रहा है. पहाड़ी शैली में बने सभी घरों की छतों का एक रंग देखकर गांव की खूबसूरती बढ़ गई है. वहीं, पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बन रही है.

पैदल मार्ग को किया जा रहा दुरुस्त
मुखबा गांव में मां गंगा के मंदिर को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर सीढ़ियों को तोड़कर उसे समतलीकरण किया जा रहा है. ताकि, पीएम मोदी सीधे बिना थकान के मंदिर तक पहुंच सके. इसके अलावा व्यू प्वाइंट का भी निर्माण गतिमान है. पहाड़ी शैली में वहां पर मौजूद समेश्वर और नरसिंह देवता के मंदिर को भी सजाया गया है.

बीआरओ ने तैयार की पक्की पुलिया
वहीं, हर्षिल में तेलगाड़ पर भी बीआरओ ने पक्के पुलिया का निर्माण कर लिया है. इससे आवाजाही में समस्या नहीं होगी. दूसरी ओर हर्षिल में जिला होटल एसोसिएशन की जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इसमें ये निर्णय लिया गया कि पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले एसोसिएशन यहां पर गढ़ भोज समेत पहाडी परंपरा की प्रदर्शनियां आयोजित करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button